¡Sorpréndeme!

Coronavirus: 3 दिन में हजार मौत, यही रहे हालात तो इन राज्यों में कम पड़ जाएंगे ICU | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 832 Dailymotion

From glaring shortfalls in hospital inventory to a steady surge in confirmation rate (percentage of samples tested returning positive) and testing bottlenecks, the Centre Thursday raised red flags in the country’s battle against the pandemic. It said although the national Case Fatality Rate (CFR) remains stable, 69 districts have high CFR. It warned the five most affected states — Maharashtra, Tamil Nadu, Delhi, Gujarat, Uttar Pradesh — that going by current trends, they are projected to fall short in terms of ICU beds and ventilators between June and August.

भारत के अंदर कोरोना वायरस किस तरह अपना पांव पसार रहा है इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जहां एक हजार मौतों का आंकड़ा पहुंचने में 48 दिनों का वक्त लगा था, वहीं अब इसमें सिर्फ तीन दिनों का वक्त लगा. भारत में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत 12 मार्च को हुई थी. इसके बाद मृतकों की संख्या 1000 पहुंचने में 48 दिन का समय लगा. 29 अप्रैल को जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए तो यह संख्या 1008 पहुंच चुकी थी. पहली हजार मौतों के बाद कोरोना का कहर बढ़ता हुआ नजर आया था, दूसरे हजार के आंकड़े तक पहुंचने में कोविड-19 को सिर्फ 11 दिनों का समय लगा. वहीं 8 जून तक 7135 मौतें और 11 जून को यह संख्या 8102 पर पहुंच गई.

#Coronavirus #Covid-19 #CoronavirusinIndia